RRB Recruitment 2025: आरआरबी पैरामेडिकल एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिव; जेई भर्ती के लिए कल तक करें आवेदन

Santosh Kumar | December 9, 2025 | 01:40 PM IST | 1 min read

आरआरबी पैरामेडिकल एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा।

आरएसएसबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 के तहत कुल 435 वैकेंसी भरी जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरएसएसबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 के तहत कुल 435 वैकेंसी भरी जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिवेट कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आरएसएसबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 के तहत 400 से अधिक वैकेंसी भरी जाएंगी, जिसमें नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर, लैब सुपरिटेंडेंट, स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजीनिस्ट, रेडियोग्राफर और ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं।

जारी अधिसूचना के अनुसार, केवल 'एक्सेप्टेड' या 'प्रोविजनली एक्सेप्टेड' स्टेटस वाले आवेदन मान्य होंगे। आरआरबी पैरामेडिकल एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा।

RRB Paramedical Recruitment 2025: एग्जाम सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड जल्द

एप्लीकेशन स्टेटस मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा। चुने गए कैंडिडेट्स का कैंडिडेटचर प्रोविजनल है और अगर कोई गलती, गलत जानकारी, कमी या गलत व्यवहार पाया जाता है तो इसे कैंसिल किया जा सकता है।

एग्जाम सिटी स्लिप का लिंक एग्जाम की तारीख से 10 दिन पहले सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया जाएगा। आरआरबी पैरामेडिकल ई-कॉल लेटर डाउनलोड लिंक परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा।

Also readRRB Exams: जूनियर ट्रांसलेटर भर्ती के लिए ट्रांसलेशन टेस्ट 28 दिसंबर को; टेक्नीशियन एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिव

RRB JE Recruitment 2025: आरआरबी जेई आवेदन का कल अंतिम दिन

रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 10 दिसंबर तक आरआरबी जेई भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आरआरबी जेई भर्ती के लिए एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर है।

दिव्यांग उम्मीदवार जिन्हें स्क्राइब की जरूरत है, उन्हें 23 से 27 दिसंबर के बीच संबंधित पोर्टल के जरिए स्क्राइब की जानकारी सबमिट करनी होगी। सिलेक्शन प्रोसेस में सीबीटी 1, सीबीटी 2, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

सीईएन 05/2025 के तहत जारी भर्ती में तीन मुख्य पदों पर 2,588 वैकेंसी हैं: जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट (डीएमएस), और केमिकल और मेटालर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए)। आवेदन प्रक्रिया कल तक जारी है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications