Santosh Kumar | December 8, 2025 | 05:47 PM IST | 1 min read
आरआरबी टेक्नीशियन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा।

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर ट्रांसलेटर भर्ती के तहत ट्रांसलेशन टेस्ट डेट की घोषणा कर दी है, जो 28 दिसंबर को होगा। यह टेस्ट उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने सितंबर में हुआ कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) सफलतापूर्वक पास किया। इसके अलावा, आरआरबी ने 8 दिसंबर को टेक्नीशियन भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिवेट कर दिया है। उम्मीदवार एप्लीकेशन का स्टेटस ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in से चेक कर सकते हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार, केवल 'एक्सेप्टेड' या 'प्रोविजनली एक्सेप्टेड' स्टेटस वाले आवेदन मान्य होंगे। आरआरबी टेक्नीशियन एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा।
पोर्टल पर रीजनल आरआरबी वेबसाइट्स के भी लिंक है, जिससे उम्मीदवार सीधे अपने-अपने जोन के लिए अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने उम्मीदवारों को किसी भी नकली वेबसाइट या एजेंट के झांसे में न आने की चेतावनी दी है।
एप्लीकेशन स्टेटस मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा। चुने गए कैंडिडेट्स का कैंडिडेटचर प्रोविजनल है और अगर कोई गलती, गलत जानकारी, कमी या गलत व्यवहार पाया जाता है तो इसे कैंसिल किया जा सकता है।
ट्रांसलेशन टेस्ट के लिए एग्जाम सिटी और डेट देखने का लिंक और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल अथॉरिटी डाउनलोड करने का लिंक एग्जाम की तारीख से 10 दिन पहले सभी ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया जाएगा।
ई-कॉल लेटर डाउनलोड लिंक परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करवाना होगा। उन्हें आधार कार्ड या ई-वेरिफाइड आधार का प्रिंटआउट साथ लाना होगा।