RRB Paramedical Admit Card 2025: आरआरबी पैरामेडिकल एडमिट कार्ड rrbcdg.gov.in पर जारी, एग्जाम डेट जानें

आरआरबी सीबीटी (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों में से 1/3 अंक काटे जाएंगे। आरआरबी द्वारा चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर होती है और भर्ती केवल उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर होती है।

आरआरबी सीबीटी (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
आरआरबी सीबीटी (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 25, 2025 | 09:13 AM IST

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पैरामेडिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आरआरबी जोनल आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा शहर और तिथि देखने और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल अथॉरिटी डाउनलोड करने का लिंक सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर लाइव कर दिया गया है। उम्मीदवार सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB Paramedical Admit Card 2025 Download: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर आरआरबी पैरामेडिकल 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा।
  • अब एडमिटकार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
  • आरआरबी पैरामेडिकल 2025 एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

RRB Paramedical Admit Card 2025: परीक्षा तिथि

पैरा-मेडिकल के विभिन्न पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।

RRB Paramedical Syllabus: परीक्षा पैटर्न

आरआरबी पैरामेडिकल 2025 सीबीटी में प्रश्न पत्र 100 प्रश्नों के लिए 90 मिनट की अवधि का होगा और स्क्राइब सुविधा का लाभ उठाने वाले पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट का होगा। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की खंडवार संख्या में प्रोफेशनल एबिलिटी, सामान्य जागरूकता, सामान्य अंकगणित, सामान्य बुद्धि और तर्क, और सामान्य विज्ञान शामिल हैं।

Also read Bihar Home Guard admit card 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती एडमिट कार्ड पीईटी के लिए onlinebhg.bihar.gov.in पर जारी

RRB Paramedical Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा की चयन प्रक्रिया का पहला चरण कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) है, जो 28 अप्रैल 2025 से आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले 24 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है।

RRB Paramedical Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

इस वर्ष रेलवे भर्ती बोर्ड 6 साल बाद आरआरबी पैरामेडिकल 2025 परीक्षा आयोजित करेगा। आरआरबी ने पैरामेडिकल 2025 के माध्यम से विभिन्न पैरामेडिकल स्टाफ पदों के लिए 1376 रिक्तियां जारी की हैं, जिसके लिए चयन कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications