यूपीपीएससी सीईएस प्रोविजनल आंसर की 2024 पर उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम में चुनौती दर्ज करा सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 24, 2025 | 10:24 PM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विस (CES) एग्जाम में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर यूपीपीएससी सीईएस प्रोविजनल आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीपीएससी सीईएस प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2024 पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है। जो उम्मीदवार कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, वे 29 अप्रैल (शाम 5 बजे) तक ऑफलाइन माध्यम में चुनौती दर्ज करा सकते हैं। समय-सीमा के बाद प्राप्त आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
नोटिस में कहा गया कि, प्रश्नोत्तर में कोई विसंगति मिलती है, तो सामान्य ज्ञान (प्रश्न सं. 1 से 25 तक), सामान्य हिंदी (प्रश्न सं. 26 से 50 तक) व इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड (प्रश्न सं. 51 से 150 तक) के लिए आपत्तियां अलग-अलग एक ही बंद लिफाफे में ‘परीक्षा नियंत्रक, अतिगोपन-5 अनुभाग, उ. प्र. लोक सेवा आयोग, प्रयागराज-211018’ पते पर भेजना होगा।
आयोग ने कहा कि, “बिना साक्ष्य के / अपठनीय व असंगत साक्ष्य युक्त तथा भिन्न बारकोड क्रम संख्या के आधार पर भेजी गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।” अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस की जांच कर सकते हैं।
उम्मीदवार ऑफलाइन आपत्तियां डाक द्वारा या आयोग के काउंटर पर कार्यदिवस में उपलब्ध करा सकते हैं। यूपीपीएससी द्वारा सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (प्रा) परीक्षा 2024 का आयोजन 20 अप्रैल को सात जिलों में आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 604 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीईएस प्रोविजनल आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं: