बिहार गृह रक्षक विभाग ने अभी केवल भोजपुर, मुंगेर,लखीसराय, दरभंगा एवं पूर्णिया जिले के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है।
Abhay Pratap Singh | April 24, 2025 | 04:26 PM IST
नई दिल्ली: बिहार गृह रक्षक (BHG) विभाग की ओर से बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर बिहार होमगार्ड पीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जिला का नाम, रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बिहार राज्य में होमगार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से 16 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थी।
बीएचजी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “भोजपुर, मुंगेर,लखीसराय, दरभंगा एवं पूर्णिया जिले के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिनांक 24 अप्रैल, 2025 से डाउनलोड कर सकते हैं। अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की सूचना उचित समय पर बीएचजी की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।”
बिहार होमगार्ड भर्ती फिजिकल टेस्ट 2025 शेड्यूल उचित समय पर जारी किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार के विभिन्न जिलों में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के स्वयंसेवी गृह रक्षकों के 15,000 रिक्त पदों को भरा जाएगा। चयन प्रक्रिया में शारीरिक योग्यता/ दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण को को शामिल किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 162.56 सेमी और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 153 सेमी होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों के छाती का माप बिना फुलाए न्यूनतम 31 इंच होना चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों को 1,600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट बीएचजी पीईटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: