RRB NTPC UG Recruitment 2024: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती पंजीकरण 3445 पदों पर शुरू, जानें प्रक्रिया

आरआरबी एनटीपीसी भारतीय रेलवे में विभिन्न गैर-तकनीकी पदों को भरने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है। परीक्षा को उम्मीदवारों की योग्यता, सामान्य ज्ञान और समस्या-समाधान क्षमताओं का आंकलन करने के लिए आयोजित की जाती है।

एनटीपीसी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीपीसी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | September 21, 2024 | 12:16 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की तरफ से आरआरबी एनटीपीसी स्नातक भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 21 सितंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी स्नातक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2024 है, जबकि शुल्क का भुगतान 22 अक्टूबर, 2024 तक किया जा सकता है। इसके साथ ही जमा किए गए आवेदन पत्र में सुधार के लिए 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी।

RRB NTPC UG Recruitment 2024: रिक्तियों की संख्या

आरआरबी एनटीपीसी स्नातक भर्ती 2024 के तहत संगठन में 3445 पदों को भरा जाना है। रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं।

  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 2022 पद
  • अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट - 361 पद
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 990 पद
  • ट्रेन क्लर्क- 72 पद

RRB NTPC UG Recruitment 2024: आयुसीमा

रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

RRB NTPC UG Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र भरने वाले एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, महिला, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

आरआरबी की तरफ से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए उपस्थित होने पर अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को पूरा आवेदन शुल्क रिफंड कर दिया जाएगा।

RRB NTPC UG Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है।

Also read UPSC NDA, CDS 2 Result 2024: यूपीएससी एनडीए, सीडीएस 2 परिणाम upsc.gov.in जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

RRB NTPC UG Recruitment 2024: आवेदन का तरीका

  • आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • अब आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

आरआरबी एनटीपीसी भारतीय रेलवे में विभिन्न गैर-तकनीकी पदों को भरने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है। परीक्षा को उम्मीदवारों की योग्यता, सामान्य ज्ञान और समस्या-समाधान क्षमताओं का आंकलन करने के लिए आयोजित की जाती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications