एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर रिजल्ट 2022 गृह विज्ञान और संस्कृत विषयों के लिए आयोग की ओर से जारी किया गया है।
Abhay Pratap Singh | September 20, 2024 | 01:52 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने एमपीपीएससी सहायक प्रोफेसर परिणाम 2022 जारी कर दिया है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर एमपीपीएससी सहायक प्रोफेसर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा गृह विज्ञान और संस्कृत विषयों के लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, मुरैना, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल और उज्जैन जिला मुख्यालयों के केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
प्रारंभिक या लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण यानी सहायक प्रोफेसर मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित होना होगा।
आयोग द्वारा एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर मुख्य परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी। सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर मेन्स एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी किया जाएगा।
Also readMP B.Ed 2024: एमपी के भोज मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड पंजीकरण शुरू, 24 अक्टूबर को होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश सहायक प्रोफेसर लिखित परीक्षा 9 जून 2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक आयोजित हुई थी। नवीनतम अपडेट या अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं: