Saurabh Pandey | September 16, 2024 | 05:37 PM IST | 1 min read
एमपी भोज मुक्त विश्वविद्यालय में एनसीईटी के कोर्सेज में बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएडएमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएड और बीएलएड पार्ट टाइम पाठ्यक्रम शामिल हैं।
नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के भोज मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mpbou.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएड प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर 2024 तक है।
एमपी भोज मुक्त विश्वविद्यालय में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को 800 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में 800 रूपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही संपूर्ण बीएड कोर्स की फीस 30000 रुपये रखी गई है।
एमपी भोज मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को यूजी, पीजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। इसके अलावा इंजीनियरिंग या समकक्ष अर्हता रखने वाले कोर्स के लिए 55 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता रखी गई है।
एमपी भोज मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को आवंटित ऑनलाइन केंद्रों की सूचना अलग से एमपी ऑनलाइन के माध्यम से दी जाएगी।
एमपी भोज मुक्त विश्वविद्यालय में एनसीईटी के कोर्सेज में बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएडएमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीएड और बीएलएड पार्ट टाइम पाठ्यक्रम शामिल हैं।
एमपी डीएलएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए भी पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए उम्मीदवारों को हायर सेकेंडरी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है।