RRB Group D Recruitment 2025: आरआरबी ग्रुप डी पंजीकरण आज से rrbapply.gov.in पर शुरू; 32,438 पदों पर होगी भर्ती

उम्मीदवारों के पास आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर, जाति, पीडब्ल्यूडी या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, बैंकिंग विवरण होना चाहिए।

आरआरबी ग्रुप डी आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2025 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरआरबी ग्रुप डी आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2025 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 23, 2025 | 08:40 AM IST

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आज यानी 23 जनवरी से ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 22 फरवरी है।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के तहत पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 24 फरवरी तय की गई है। आरआरबी नोटिफिकेशन के अनुसार, आरआरबी ग्रुप डी आवेदन सुधार विंडो 25 फरवरी को खुलेगी और 6 मार्च, 2025 को बंद हो जाएगी।

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं / मैट्रिक पास कैंडिडेट रेलवे आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु पात्र हैं। हालांकि, कुछ मामलों में आवेदन के लिए किसी विशिष्ट क्षेत्र में आईटीआई या डिप्लोमा की भी आवश्यकता होगी। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के तहत कुल 32,438 पद भरे जाएंगे।

यह भर्ती विभिन्न विभागों में लेवल 1 पदों जैसे ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, तकनीकी विभाग (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एसएंडटी) जैसे हेल्पर/असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन और अन्य लेवल-1 भूमिकाओं के लिए की जाएगी। रेलवे ग्रुप डी परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे।

Also readUPSC IFS Mains 2024: यूपीएससी आईएफएस मुख्य 2024 परीक्षा के लिए डीएफए 2 जारी; 27 जनवरी तक भरें फॉर्म

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं, एससी/ एसटी/पीएच/ ईबीसी और सभी वर्ग महिला उम्मीदवारों को रेलवे ग्रुप डी फॉर्म भरने के लिए 250 रुपये का शुल्क देना होगा। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आरआरबी ग्रुप डी अधिसूचना 2025 के अनुसार, उम्मीदवारों के चयन के लिए आरआरबी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और चिकित्सा परीक्षण (एमई) आयोजित करेगा। उम्मीदवार केवल एक रेलवे के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आरआरबी की वेबसाइट पर विजिट करें।

RRB Level 1 Vacancy 2025: शारीरिक दक्षता

  • पुरुष - 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तक 35 किग्रा वजन उठाना और ले जाना तथा 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर दौड़ना आना चाहिए।
  • महिला - 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तक 20 किग्रा वजन उठाना और ले जाना तथा 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर दौड़ना आना चाहिए।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications