Abhay Pratap Singh | October 28, 2025 | 11:13 AM IST | 2 mins read
आरपीएससी स्टैटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल एल-2 (ग्रेड-पे 4800) के तहत मासिक वेतन दिया जाएगा।

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 28 अक्टूबर से सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer) परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो खोल दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 26 नवंबर तक आरपीएससी एसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान सांख्यिकी अधिकारी 2025 भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं, सामान्य/ अनारक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए और एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूबीडी के लिए 400 रुपए है।
आरपीएससी स्टैटिस्टिकल ऑफिसर एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए:
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग कुल 113 सांख्यिकी अधिकारी के पदों को भरेगा, जिसमें सामान्य श्रेणी के 42 पद शामिल हैं। इसके अलावा, एससी के लिए 18 पद, एसटी के लिए 14 पद, ओबीसी के लिए 24 पद, एमबीसी के लिए 5 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 10 पद आरक्षित किए गए हैं।
आरपीएससी एसओ एग्जाम पैटर्न के अनुसार, पेपर में दो भागों को शामिल किया गया है, जिसमें राजस्थान का सामान्य ज्ञान सेक्शन में 40 प्रश्न और संबंधित विषय से 110 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आरपीएससी सांख्यिकी ऑफिसर नोटिफिकेशन 2025 जांच सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार आरपीएससी स्टैटिस्टिकल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं: