IPPB Executive Recruitment 2025: आईपीपीबी में एग्जिक्यूटिव के 348 पदों के लिए कल तक करें आवेदन, पात्रता जानें

Abhay Pratap Singh | October 28, 2025 | 10:12 AM IST | 1 min read

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में एग्जिक्यूटिव के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में की जाएगी।

आईपीपीबी एग्जिक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईपीपीबी एग्जिक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) द्वारा कार्यकारी (Executive) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया कल बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर 29 अक्टूबर तक आईपीपीबी एग्जिक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान/ बोर्ड से किसी भी विषय (नियमित/ दूरस्थ शिक्षा) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आईपीपीबी एग्जिक्यूटिव फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त, 2025 तक 20 से 35 वर्ष के बीच हो।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 750 रुपए का शुल्क देना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 348 पदों को भरा जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में एग्जिक्यूटिव के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में की जाएगी।

Also readCBSE CTET Notification 2025: सीटेट नोटिफिकेशन कब आएगा? पंजीकरण डेट, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथि जानें

आईपीपीबी एग्जिक्यूटिव एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए डायरेक्ट लिंक ibpsonline.ibps.in/ippblaug25 है। अधिसूचना में कहा गया कि, बैंक आईपीपीबी में कार्यकारी के रूप में नियुक्त ग्रामीण डाक सेवकों को लागू कटौतियों सहित प्रति माह 30,000 रुपए राशि का भुगतान करेगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में एग्जिक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक आईपीपीबी की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

IPPB Executive Recruitment 2025 apply online: आवेदन कैसे करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके आईपीपीबी एग्जिक्यूटिव एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.bank.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘करियर्स’ टैब पर क्लिक करें।
  • अब, आईपीपीबी एग्जिक्यूटिव ‘अप्लाई नाउ’ पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें, सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications