Saurabh Pandey | October 27, 2025 | 09:54 AM IST | 2 mins read
CTET 2026 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है। भारत में केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 21वें संस्करण के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। सीबीएसई सीटेट पंजीकरण का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in पर जारी किए जाने की उम्मीद है।
सीबीएसई सीटेट आवेदन पत्र 2026 आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को सीटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा।
CTET 2025 पेपर I कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर II कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित किया जाएगा।
सीबीएसई सीटीईटी 2025 परीक्षा के एक पेपर के लिए 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि दोनों पेपर के लिए आवेदन करने वालों को 1,200 रुपये का शुल्क देना होगा।
सीबीएसई सीटेट परीक्षा 8 फरवरी, 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। सीटीईटी दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा - पेपर- I और पेपर- II। यह परीक्षा देश भर के 132 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई सीटेट प्रश्नपत्र I (कक्षा 1-5) के सिलेबस में-
सीबीएसई सीटेट प्रश्नपत्र II (कक्षा 6-VIII) के सिलेबस में-