UPSSSC Exam Calendar 2025: यूपीएसएसएससी एग्जाम कैलेंडर upsssc.gov.in पर जारी, 9 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा

Abhay Pratap Singh | October 26, 2025 | 06:19 PM IST | 2 mins read

यूपीएसएसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 में विभिन्न परीक्षाओं जैसे स्टेनोग्राफर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला), जूनियर सहायक सहित अन्य की परीक्षा तिथियां शामिल हैं।

यूपीएसएसएससी त्रैमासिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा 9 नवंबर से शुरू होगी और फरवरी 2025 में समाप्त होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपीएसएसएससी त्रैमासिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा 9 नवंबर से शुरू होगी और फरवरी 2025 में समाप्त होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए त्रैमासिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, यूपीएसएसएससी एग्जाम कैलेंडर में वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक, ड्राफ्ट्समैन एवं मानचित्रकार, आशुलिपिक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला), कनिष्ठ सहायक सहित विभिन्न पदों के लिए परीक्षा तिथियों की जानकारी दी गई है।

यूपीएसएसएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दिया गया है। जिसमें सभी 8 भर्ती परीक्षाओं के लिए लिखित परीक्षा और टंकण परीक्षा की तिथियों की जांच कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा 9 नवंबर से शुरू होगी और फरवरी 2025 में समाप्त होगी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “विज्ञापन संख्या 10-परीक्षा/2023 के अंतर्गत वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा 9 नवंर, 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कराई जाएगी।” यूपीएसएसएससी ने सूचना में कहा कि विशेष परिस्थितियों में आयोग द्वारा परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।

UPSSSC Exam Calendar 2025 PDF: डाउनलोड करें

यूपीएसएसएससी त्रैमासिक परीक्षा कैलेंडर निम्नलिखित चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध “नोटिस बोर्ड” टैब पर जाएं।
  • UPSSSC परीक्षा कैलेंडर 2025-26 लिंक पर क्लिक करें।
  • यूपीएसएससी परीक्षा कैलेंडर जांचें और डाउनलोड करें।

Also readUPSSSC Mains Exam Schedule 2025: यूपीएसएसएससी मुख्य परीक्षा शेड्यूल विभिन्न पदों के लिए जारी, एग्जाम डेट जानें

UPSSSC Exam Calendar 2025 PDF Download: परीक्षा कैंलेंडर

नीचे सारणी में उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का त्रिमासिक परीक्षा कैलेंडर (1.11.2025 से 1.02.2025 तक) की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्याविज्ञापन संख्यापरीक्षापरीक्षा तिथि व समय

1

10-परीक्षा/2023, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक मुख्य परीक्षा

लिखित परीक्षा

9 नवंबर, 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

2

11-परीक्षा/2023, नक्शानवीस व मानचित्रकार मुख्य परीक्षा

लिखित परीक्षा

16 नवंबर, 2025 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक

3

09-परीक्षा/2023, आशुलिपिक मुख्य परीक्षा

लिखित परीक्षा

16 नवंबर, 2025 को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

4

09-परीक्षा/2022, कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा

टंकण परीक्षा

22 नवंबर, 2025

5

08-परीक्षा/2023, सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-3 मुख्य परीक्षा

टंकण परीक्षा

23 नवंबर से 17 दिसंबर, 2025 तक

6

11-परीक्षा/2024, स्वास्थ्य सेवाएं मुख्य परीक्षा (महिला)

लिखित परीक्षा

11 जनवरी, 2026 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

7

13-परीक्षा/2024, आशुलिपिक मुख्य परीक्षा

लिखित परीक्षा

18 जनवरी, 2026 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

8

12-परीक्षा/2024, कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा

लिखित परीक्षा

1 फरवरी, 2026 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications