VITEEE 2026 Registration: वीआईटीईईई रजिस्ट्रेशन viteee.vit.ac.in पर शुरू, महत्वपूर्ण तिथियां जानें

Abhay Pratap Singh | October 26, 2025 | 04:58 PM IST | 2 mins read

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE) वीआईटी ग्रुप के संस्थानों में स्नातक इंजीनियरिंग (बीटेक) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 28 अप्रैल से 3 मई, 2026 तक आयोजित किया जाएगा। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)
वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 28 अप्रैल से 3 मई, 2026 तक आयोजित किया जाएगा। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2026 (VITEEE 2026) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाकर वीआईटीईईई 2026 के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है। 1 जुलाई, 2004 या उसके बाद जन्मे अभ्यर्थी ही वीआईटीईईई 2026 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। जन्मतिथि का सत्यापन केवल हाई स्कूल/ एसएससी/ एक्स सर्टिफिकेट के आधार पर किया जाएगा।

वीआई इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 28 अप्रैल से 3 मई, 2026 के बीच भारत और विदेश में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 150 मिनट होगी। पेपर में कुल 125 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE) वीआईटी समूह के संस्थानों में स्नातक इंजीनियरिंग (बीटेक) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को वीआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Also readIndian Knowledge System: भारतीय ज्ञान प्रणाली पर शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

VIT Engineering Entrance Examination 2026: महत्वपूर्ण तिथियां

वीआईटी बीटेक प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां यहां जांच सकते हैं:

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 मार्च, 2026
  • VITEEE परीक्षा की तिथियां - 28 अप्रैल से 3 मई, 2026
  • वीआईटीईईई रिजल्ट - मई 2026 के दूसरे सप्ताह में
  • ऑनलाइन काउंसलिंग - मई 2026 के दूसरे सप्ताह से शुरू

VITEEE Registration Link 2026: आवेदन के चरण

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट वीआईटीईईई 2026 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:

  • VITEEE की आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर VITEEE 2026 पंजीकरण लिंक उपलब्ध होगा।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।
  • सबमिट पर क्लिक करें और खाते में लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications