RPSC RAS Mains Result 2024: आरपीएससी आरएएस मेंस रिजल्ट घोषित, इंटरव्यू के लिए सफल उम्मीदवारों को लिस्ट जारी

Santosh Kumar | October 9, 2025 | 08:06 AM IST | 2 mins read

आरपीएससी आरएएस मेंस रिजल्ट 2024 सूची में कुल 2,461 उम्मीदवारों के नाम हैं जिन्होंने साक्षात्कार दौर के लिए अर्हता प्राप्त की है।

आरपीएससी आरएएस मेंस 2024 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आरपीएससी आरएएस मेंस 2024 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने आज राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा 2024 के परिणाम और कटऑफ अंक घोषित कर दिए हैं। जून 2025 में आयोजित मुख्य परीक्षा के परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए। परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किए गए। आरपीएससी आरएएस मेंस रिजल्ट 2024 सूची में कुल 2,461 उम्मीदवारों के नाम हैं जिन्होंने साक्षात्कार दौर के लिए अर्हता प्राप्त की है।

मुख्य परीक्षा 17 और 18 जून, 2025 को आयोजित की गई। परिणामों के साथ, आयोग ने श्रेणीवार कटऑफ अंक भी जारी किए हैं, जिसमें क्षैतिज आरक्षण के तहत विकलांग, पूर्व सैनिक और विधवा श्रेणियों के लिए अलग-अलग कटऑफ हैं।

RPSC RAS Mains Result 2024: 25 अभ्यर्थियों की परीक्षाएं निरस्त

नोटिस में कहा गया है कि श्रेणी संशोधन के कारण 20 फरवरी को जारी प्री रिजल्ट में परिवर्तन किया गया है। परिणामस्वरूप, आरपीएससी आरएएस 2024 मुख्य परीक्षा में सम्मिलित 25 अभ्यर्थियों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

इसके अतिरिक्त, प्रशासनिक कारणों से 11 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए हैं। इसके अलावा, दो उम्मीदवारों के परिणाम राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर में लंबित याचिकाओं पर अंतिम निर्णय होने तक स्थगित रहेंगे।

Also readRPSC Exam Date 2025: आरपीएससी जेएलओ, स्कूल लेक्चरर पदों के लिए भर्ती परीक्षा तिथि घोषित, एडमिट कार्ड जल्द

RPSC RAS Mains 2024 Result: आरएएस मेंस रिजल्ट 2024 कैसे देखें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आरपीएससी आरएएस मेन्स परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आरपीएससी आरएएस मेन्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • आरपीएससी आरएएस मेन्स परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन होगी।
  • कंट्रोल-एफ के जरिए परिणाम पीडीएफ में रोल नंबर की जांच करें।
  • इसके बाद कटऑफ की जांच करें और पीडीएफ डाउनलोड करें।

आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के लिए 2 सितम्बर, 2024 को विज्ञापन जारी किया। इस भर्ती के माध्यम से राज्य सेवा के लिए 428 तथा अधीनस्थ सेवा के लिए 668 पदों सहित कुल 1096 पदों को भरना प्रस्तावित है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications