RPSC RAS Answer Key 2024: आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा समाप्त, जल्द जारी होगी प्रोविजनल आंसर-की

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा प्रश्न पत्र जारी कर दिया है।

उम्मीदवार आंसर-की जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
उम्मीदवार आंसर-की जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | February 2, 2025 | 05:09 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने आज यानी 2 फरवरी 2025 को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) प्री परीक्षा 2024 आयोजित की। आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई। आयोग जल्द ही आरएएस प्री परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा। उम्मीदवार आंसर-की जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर आरपीएससी आरएएस प्री परीक्षा प्रश्न पत्र जारी कर दिया है। आयोग ने आरपीएससी आरएएस प्रश्न पत्र 2024 को पीडीएफ प्रारूप में जारी किया है।

आरपीएससी आरएएस परीक्षा पैटर्न में 3 चरण की चयन प्रक्रिया शामिल है, यानी प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार। प्रारंभिक परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है जिसमें सामान्य और सामान्य विज्ञान जैसे विषय शामिल हैं।

RPSC RAS Answer Key 2024: आरएएस प्री आंसर-की जल्द

आरएएस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के 1/3 अंक काटे जाएंगे। आरएएस प्री परीक्षा कुल 200 अंकों और 3 घंटे के लिए आयोजित की गई। उम्मीदवार उत्तर कुंजी की मदद से अपने अंकों की गणना कर सकेंगे।

आयोग की ओर से जारी आरएएस आंसर-की पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। इसके बाद आयोग दर्ज आपत्तियों के आधार पर आरएएस परीक्षा का परिणाम और आरएएस फाइनल आंसर-की जारी करेगा।

Also readGlobal Teacher Prize 2025: ‘ग्लोबल टीचर प्राइज 2025’ के लिए चयनित टॉप 10 लोगों में राजस्थान का शिक्षक शामिल

RPSC RAS 2024 Answer Key: 733 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

आरपीएससी आरएएस भर्ती अभियान आयोग द्वारा 733 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। आरपीएससी आरएएस पंजीकरण प्रक्रिया 19 सितंबर को शुरू हुई थी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर, 2024 थी।

किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी आरपीएससी कार्यालय के नंबर 0145-2635200 या 0145-2635212 पर कॉल कर सकते हैं। ईमेल के लिए rpsc.rajasthan@nic.in पर संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications