RPSC Exam Schedule 2024: आरपीएससी एएसओ और कृषि विभाग परीक्षा का कार्यक्रम जारी, एडमिट कार्ड 9 अक्टूबर को

Abhay Pratap Singh | October 6, 2025 | 03:40 PM IST | 2 mins read

आरपीएससी 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप 5 अक्टूबर से एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है।

आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in है। (स्त्रोत-ऑफिशियल वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2024 (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) और कृषि विभाग परीक्षा - 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आरपीएससी 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 9 अक्टूबर, 2025 को जारी किया जाएगा।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, “सहायका सांख्यिकी अधिकारी (ASO) परीक्षा 12 अक्टूबर को और कृषि विभाग (Agriculture Dept) के विभिन्न विषयों की परीक्षा 12 से 17 अक्टूबर तक एवं 28 व 29 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।” आरपीएससी 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप 5 अक्टूबर से एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है।

नोटिस में कहा गया कि, “कृषि विभाग के विभिन्न विषयों के लिए 12 अक्टूबर को दोपहर 03:00 बजे से 03:40 तक आयोजित सामान्य ज्ञान के प्रश्न-पत्र हेतु ओएमआर उत्तर पत्रक के 5वें विकल्प को भरने के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। कृषि विभाग के शेष सभी प्रश्न-पत्रों व सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा, 2024 (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।”

Also read IBPS PO Mains Admit Card 2025: आईबीपीएस पीओ मेंस एडमिट कार्ड ibps.in पर जारी, 12 अक्टूबर को होगी परीक्षा

आयोग ने कहा कि, परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है।

आरपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह गई है।

RPSC Exam City Slip 2025: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके आरपीएससी एग्जाम सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आरपीएससी पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • लॉगिन टैब पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • सबमिट करें और परीक्षा शहर पर्ची की डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]