RPSC AE Admit Card 2025: आरपीएससी एई एडमिट कार्ड कल होगा जारी, rpsc.rajasthan.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड

Santosh Kumar | September 24, 2025 | 02:27 PM IST | 2 mins read

आरपीएससी एई एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके इसे डाउनलोड करना होगा।

आरपीएससी एई भर्ती 2025 परीक्षा 28, 29 और 30 सितंबर को आयोजित होने वाली है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
आरपीएससी एई भर्ती 2025 परीक्षा 28, 29 और 30 सितंबर को आयोजित होने वाली है। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) कल असिस्टेंट इंजीनियर (एई) भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। आरपीएससी एई भर्ती परीक्षा 28, 29 और 30 सितंबर को आयोजित होने वाली है। इस भर्ती अभियान के तहत सिविल और मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल सहित विभिन्न विभागों में कुल 1,014 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

आयोग ने 21 सितंबर को सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी है। आरपीएससी एई 2025 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए अभ्यर्थियों को मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लाना होगा। यदि आधार कार्ड पर लगी तस्वीर पुरानी या धुंधली है, तो अभ्यर्थी को एक अन्य मूल फोटो पहचान पत्र स्पष्ट रंगीन तस्वीर के साथ लाना होगा।

RPSC AE Admit Card 2025: चयन लिखित परीक्षा के आधार पर

आरपीएससी एई प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट के साथ-साथ एसएसओ पोर्टल पर सिटीजन ऐप में भर्ती पोर्टल लिंक के माध्यम से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यदि आवश्यक हो, तो आयोग उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में स्केलिंग, मॉडरेशन या नॉर्मलाइज़ेशन का उपयोग कर सकता है। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) होंगे।

Also readRPSC Assistant Engineer City Slip 2025: आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर सिटी स्लिप जारी; एग्जाम शेड्यूल जानें

RPSC AE Admit Card 2025: परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम

परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे जिनके लिए 150 अंक निर्धारित होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, निर्धारित अंकों में से एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे।

अभ्यर्थियों को आरपीएससी एई परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। निर्धारित समय के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा पहले दो दिन दो पालियों में होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications