RPSC APO Recruitment 2024: राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती, 14 मार्च से करें आवेदन
आरपीएससी एपीओ भर्ती 2024 पात्र उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक अभियोजन अधिकारी के विज्ञापन के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
Saurabh Pandey | March 8, 2024 | 03:59 PM IST
नई दिल्ली : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए 14 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2024 तक है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध Apply Online Link को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल से लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। पहली बार ओटीआर करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी,समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में किसी एक आईडी कार्ड को अपलोड करना होगा।
रिक्तियों का विवरण
आरपीएससी एपीओ भर्ती 2024 के तहत विभिन्न कैटेगरी के तहत ये रिक्तियां जारी की गई हैं। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं।
- सामान्य : 70 पद
- ईडब्ल्यूएस : 17 पद
- एससी : 27 पद
- एसटी : 22 पद
- ओबीसी : 30 पद
- एमबीसी : 08 पद
- टीएसपी क्षेत्र: 06 पद और सहरिया 01 पद को मिलाकर कुल 181 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयुसीमा
आरपीएससी एपीओ भर्ती 2024 पात्र उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग सहायक अभियोजन अधिकारी के विज्ञापन के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ओबीसी / बीसी, एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। उम्मीदवार द्वारा आवेदन पत्र में सुधार और संशोधन करने के लिए 500 रुपये का सुधार शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान राजस्थान ई मित्र पोर्टल पर नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NEET Cutoff 2025: टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए क्या होगा कट-ऑफ, जानें पिछले 3 वर्षों का डेटा
- Top Government Engineering Colleges in India: भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? NIRF रैंक जानें
- JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर, फीस
- Top Engineering Colleges in Rajasthan: राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? जानें एलिजिबिलिटी, फीस
- Top Engineering Colleges in MP: मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, फीस जानें
- JEE Main 2025 Results: जेईई मेन सेशन 1 स्टेटवाइज 100 पर्सेंटाइल लिस्ट, जानें किस राज्य से कितने टॉपर्स
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर
- Top Private Engineering Colleges in India: भारत के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एनआईआरएफ रैंक जानें
- CSAB ने एनआईटी में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए करीब 2,000 सीटें कीं आरक्षित, एनईयूटी श्रेणी के तहत 740
- JEE Main 2025: एनआईटी श्रीनगर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक