UPSC ESE Prelims 2024: यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा आज, इन दस्तावेजों के साथ पहुंचें एग्जाम सेंटर

Santosh Kumar | February 18, 2024 | 07:15 AM IST | 2 mins read

संघ लोक सेवा आयोग इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) प्रारंभिक 2024 परीक्षा देश भर में दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा आज (फ्रीपिक)
यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा आज (फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आज यानी 18 फरवरी को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) प्रीलिम्स 2024 आयोजित करेगा। परीक्षा देशभर में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। ऐसे में आयोग ने परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए हैं जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यान में रखना होगा।

यूपीएससी ने पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए ई-एडमिट पहले ही जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध है। यूपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य संगठन में कुल 167 पदों को भरना है।

UPSC ESE Prelims 2024: महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जरूर ले जाना होगा।
  • ई-प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में भाग नहीं लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • इसके साथ ही उम्मीदवार को 2 पासपोर्ट आकार की तस्वीरें भी लानी होगी।
  • फोटो पहचान प्रमाण पत्र के रूप में पहचान पत्र और आधार कार्ड जरूरी है।

UPSC ESE Exam Guidelines 2024: जरूरी दिशानिर्देश

उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी ईएसई परीक्षा दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।

  • परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।
  • प्रत्येक सत्र में, ई-एडमिट कार्ड में उल्लिखित फोटो पहचान पत्र भी ले जाना होगा।
  • पहली पाली 10 से 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली 2 से शाम 5 बजे तक होगी।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए काला बॉल प्वाइंट पेन लाना होगा।
  • कीमती सामान, स्मार्ट या डिजिटल घड़ियाँ, अन्य आईटी गैजेट, किताबें, बैग आदि ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • परीक्षा स्थल पर केवल पेन, पेंसिल, ई-प्रवेश पत्र के निर्देशों में निर्दिष्ट कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति होगी।
  • उम्मीदवार परीक्षा हॉल के अंदर केवल सामान्य या एनालॉग कलाई घड़ियाँ ही ला सकते हैं।
  • मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरणों की अधिग्रहण या उपयोग करना प्रतिबंधित है।

आपको बता दें कि UPSC ESE Prelims 2024 में दो पेपर शामिल हैं। पेपर 1 सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग योग्यता 200 अंकों के लिए 2 घंटे और पेपर 2 - इंजीनियरिंग अनुशासन 300 अंकों के लिए तीन घंटे की अवधि के लिए होगा।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications