दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की तरफ से शॉर्ट टर्म कोर्सेज में दाखिला लेने का मौका है। पात्र उम्मीदवार इसमें शामिल होकर बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा।
Saurabh Pandey | February 17, 2024 | 04:06 PM IST
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) की तरफ से सेंटर फॉर इनोवेटिव स्किल-बेस्ड कोर्सेज (सीआईएसबीसी) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डीयू एसओएल शॉर्ट टर्म कोर्सेज में एडमिशन लेने के पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2024 तक है।
इन पाठ्यक्रमों के लिए सीमित सीटें उपलब्ध हैं। इसलिए पात्र उम्मीदवारों को अपनी सीटें सुरक्षित करने के लिए जल्द ही आवेदन करना चाहिए। कोर्सेज की विस्तृत जानकारी, पात्रता मानदंड और ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के लिए सीआईएसबीसी वेबसाइट, https://sol.du.ac.in/skill_courses/Skill_Courses.html पर जाएं। सेंटर फॉर इनोवेटिव स्किल-बेस्ड कोर्सेज (सीआईएसबीसी) में साइबर सुरक्षा, कर मूल्यांकन, अंग्रेजी दक्षता और मोटर ड्राइविंग जैसे शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
डीयू एसओएल शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रमों की शुरुआत 2 अप्रैल, 2024 से होगी। कौशल-आधारित प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एसओएल निदेशक पायल मागो ने बताया कि ये कौशल-आधारित प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम सभी को अपनी रोजगार क्षमता बढ़ाने का अवसर प्रदान करेंगे। ये पाठ्यक्रम अलग-अलग व्यक्तियों और नौकरियों की जरूरतों के अनुसार सभी के लिए उपलब्ध हैं।
सीआईएसबीसी के तहत अंग्रेजी दक्षता, जीएसटी एक्जीक्यूटिव, साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग, टैक्स असेसमेंट, मोटर ड्राइविंग, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, रेडियो जॉकींग, एंकरिंग,टीवी जर्नलिज्म, बेकरी एंड कन्फेक्शनरी, ए/सी एंड रेफ्रिजरेटर रिपेयर, ब्यूटी एंड हेयर मेकअप जैसे कुल 24 कोर्स शामिल किए गए हैं।
डीयू एसओएल शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने, किसी भी प्रश्न के मामले में उम्मीदवार ईमेल: skillcentre.cisbc@col.du.ac.in और हेल्पलाइन नंबर: 9318354363, 9318354636 पर संपर्क कर सकते हैं।