Santosh Kumar | March 1, 2024 | 08:35 AM IST | 2 mins read
जनसंपर्क अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से 3 अप्रैल तक और कृषि अधिकारी पदों के लिए आवेदन 7 मार्च से 5 अप्रैल तक किए जाएंगे।
नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के 6 पदों और कृषि अधिकारी (एओ) के 25 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। आयोग सचिव ने बताया कि जनसंपर्क अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक और कृषि अधिकारी पदों के लिए आवेदन 7 मार्च से 5 अप्रैल 2024 तक किए जाएंगे।
आयोग ने कहा कि एओ, पीआरओ पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इन भर्तियों की परीक्षा तिथि और स्थान के बारे में उम्मीदवारों को बाद में सूचित किया जाएगा। आइए जानते हैं कि दोनों पदों के लिए प्रक्रिया के बारे में।
पीआरओ पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन और संबंधित क्षेत्र में 5 साल का कार्य अनुभव या किसी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन और पत्रकारिता में डिप्लोमा होना जरूरी है। या उम्मीदवार के पास हिंदी या अंग्रेजी में पीजी डिग्री और संबंधित क्षेत्र में 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
वहीं कृषि अधिकारी (एओ) पदों के लिए उम्मीदवार के पास कृषि/बागवानी में मास्टर डिग्री होना जरूरी है। साथ ही उन्हें राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए।
आरपीएससी जनसंपर्क अधिकारी और कृषि अधिकारी भर्ती के लिए सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये लेगा। वहीं ओबीसी, बीसी, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा आयोग ने 500 रुपये सुधार शुल्क राशि रखी है। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।
आयु सीमा की बात करें तो RPSC Rajasthan AO, PRO Vacancy के लिए कृषि अधिकारी की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं जनसंपर्क अधिकारी के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पीआरओ पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। वहीं, कृषि अधिकारी पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in/advertisements पर भर्ती अधिसूचना को विस्तार से पढ़ सकते हैं।