रोजगार मेला 22 अक्टूबर 2022 को धनतेरस के दिन शुरू हुआ। आज देश का 12वां रोजगार मेला है।
Santosh Kumar | February 12, 2024 | 08:54 AM IST
नई दिल्ली: पीएम मोदी आज यानी 12 फरवरी को रोजगार मेले के तहत 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभ्यर्थियों को ये नियुक्ति पत्र देंगे। साथ ही इस मौके पर प्रधानमंत्री एकीकृत परिसर "कर्मयोगी भवन" के पहले चरण की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ ही पीएम युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
यह परिसर मिशन कर्मयोगी के विभिन्न हिस्सों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देगा। रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 47 जगहों पर किया जाएगा। इस पहल के तहत केंद्र सरकार के विभागों में भर्तियां हो रही हैं और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश इस पहल का समर्थन कर रहे हैं।
नवनियुक्त युवाओं को राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, रक्षा मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जैसे विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।
आपको बता दें कि रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को धनतेरस पर हुई थी। आज आयोजित होने वाला रोजगार मेला देश का 12वां रोजगार मेला है। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी रोजगार मेला है।
इस मौके पर सरकार लोगों को अपने पक्ष में एकजुट करने की कोशिश कर रही है। देखा जाए तो यह अगले लोकसभा चुनाव से पहले बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष के हमले को कुंद करने की रणनीति है।