RMS Admission 2026: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल सीईटी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन, 14 अक्टूबर तक करें सुधार

Santosh Kumar | October 11, 2025 | 04:03 PM IST | 1 min read

आरएमएस सीईटी ओएमआर आधारित होगी, जिसमें कक्षा 6 के लिए गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी तथा कक्षा 9 के लिए गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और अंग्रेजी से प्रश्न होंगे।

आरएमएस सीईटी 2025 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 14 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आरएमएस सीईटी 2025 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 14 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 और 9 में प्रवेश हेतु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए आवेदन पत्र सुधार विंडो खोल दी है। आरएमएस सीईटी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 14 अक्टूबर रात 8 बजे तक सक्रिय रहेगी। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है और उनके आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह गई है, वे आधिकारिक वेबसाइट apply-delhi.nielit.gov.in के माध्यम से सुधार कर सकते हैं।

सुधार योग्य फील्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, शैक्षिक विवरण और फोटो-हस्ताक्षर शामिल हैं, लेकिन ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी आधार जानकारी में बदलाव की अनुमति नहीं है। उम्मीदवारों को सुधार करने के बाद फॉर्म दोबारा जमा करना होगा।

RMS Admission 2026: प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया

कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन समय सीमा के बाद बदलाव संभव नहीं होंगे। तकनीकी समस्याओं के लिए, हेल्पलाइन पर संपर्क करें। आरएमएस प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया सीईटी, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षा पर आधारित है।

आरएमएस सीईटी ओएमआर आधारित होगी, जिसमें कक्षा 6 के लिए गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी तथा कक्षा 9 के लिए गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और अंग्रेजी से प्रश्न होंगे। प्रत्येक विषय के लिए न्यूनतम योग्यता प्रतिशत निर्धारित है।

Also readSainik School Admission 2026: एनटीए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू, लास्ट डेट 30 अक्टूबर

RMS CET Date 2025: परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द

आरएमएस सीईटी 2025 मेरिट सूची के आधार पर, उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जहां उनके व्यक्तित्व और नेतृत्व कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा। अंतिम चयन मेडिकल फिटनेस टेस्ट के बाद किया जाएगा।

परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी। कक्षा 6 की परीक्षा का स्तर कक्षा 5 के समकक्ष और कक्षा 9 की परीक्षा का स्तर कक्षा 8 के समकक्ष होगा। कक्षा 6 की परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होगी, जबकि कक्षा 9 की परीक्षा केवल अंग्रेजी में होगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications