Saurabh Pandey | November 18, 2025 | 09:06 AM IST | 2 mins read
राइट्स अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
.jpg)
नई दिल्ली : रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) की तरफ से अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rites.com के माध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2025 है।
राइट्स अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17 नवंबर, 2025 को कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
राइट्स अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले सभी इंजीनियरिंग और डिप्लोमा उम्मीदवारों को नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) पोर्टल पर और सामान्य ग्रेजुएट्स को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पद का नाम | रिक्तियों की संख्या |
|---|---|
स्नातक अपरेंटिस | 146 |
डिप्लोमा अपरेंटिस | 49 |
ट्रेड अपरेंटिस (आईटीआई) | 57 |
कुल | 252 |
राइट्स अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन एक मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। यह मेरिट सूची आपकी मुख्य योग्यता (डिग्री, डिप्लोमा या आईटीआई) में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर बनाई जाती है। यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान हैं, तो अधिक आयु वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
सामान्य या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल)/दिव्यांगजन वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
पद का नाम | मासिक वेतन |
|---|---|
ग्रेजुएट अपरेंटिस (इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग) | 14,000 रुपये प्रति माह |
डिप्लोमा अपरेंटिस | 12,000 रुपये प्रति माह |
ट्रेड अपरेंटिस (आईटीआई उत्तीर्ण) | 10,000 रुपये प्रति माह |