REET 2024 Registration: राजस्थान पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तिथि नजदीक, प्रक्रिया जानें

राजस्थान एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2024 का आयोजन 27 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।

रीट एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
रीट एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 2, 2025 | 09:18 AM IST

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से राजस्थान पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2024 (REET 2024) के लिए जल्द ही आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से आखिरी तिथि 15 जनवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

लेवल 1 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को 550 रुपये और लेवल 2 में शामिल होने वाले कैंडिडेट को 550 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, जो उम्मीदवार लेवल 1 और 2 दोनों में उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा।

रीट परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, राजस्थान एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2024 का आयोजन 27 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। रीट 2024 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक ढाई घंटे की अवधि के लिए कराई जाएगी।

Also readREET 2025: रीट परीक्षा पैटर्न में बदलाव, ओएमआर नियम लागू; प्रश्नपत्र में 4 के बजाय 5 विकल्प

रीट 2024 एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए रीट एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 को जारी किया जाएगा। रीट हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। रीट प्रवेश पत्र परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पुस्तिका में लिखे निर्देशों को पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा।

Rajasthan Eligibility cum Entrance Test: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से रीट 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध REET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण करें और क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications