REET 2024: रीट परीक्षा पैटर्न में बदलाव, ओएमआर नियम लागू; प्रश्नपत्र में 4 के बजाय 5 विकल्प

रीट परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा। रीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

रीट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2025 तक है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
रीट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2025 तक है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | December 19, 2024 | 09:27 AM IST

नई दिल्ली : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 2024 पैटर्न में बदलाव किया गया है। इस बार परीक्षा में नया ओएमआर नियम लागू किया गया है। ऐसे में प्रश्नपत्र में 4 के बजाय 5 विकल्प आएंगे। किसी सवाल का जवाब नहीं आने पर यदि उम्मीदवार पांचवां विकल्प नहीं भरते हैं तो एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov या reet2024.co.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रीट परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें लेवल 1 या प्राथमिक शिक्षक पद (कक्षा 1-5) और लेवल 2 या माध्यमिक शिक्षक पद (कक्षा 6-8) शामिल हैं। उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर दोनों स्तरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

REET 2025: आवेदन की प्रक्रिया

  • आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर REET 2024 लिंक पर जाएं।
  • अब पंजीकरण करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • अब आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

REET 2025: एडमिट कार्ड

रीट परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा। रीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

Also read REET 2024: रीट परीक्षा की कैसे करें तैयारी? जानें महत्वपूर्ण टिप्स, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, बेस्ट बुक्स

REET 2025: परीक्षा तिथि

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, रीट 2024 परीक्षा 27 फरवरी को दो पालियों में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5: 30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications