बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आरबीएसई बोर्ड टाइम टेबल 2025 जारी करेगा।
Santosh Kumar | January 13, 2025 | 04:29 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) किसी भी समय कक्षा 10वीं-12वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर सकता है। आरबीएसई 2025 परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आरबीएसई बोर्ड टाइम टेबल 2025 जारी करेगा। बता दें कि सभी बोर्ड ने अपनी वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
आरबीएसई टाइम टेबल 2025 पीडीएफ में परीक्षा की तारीखें, परीक्षा का समय, छात्रों के लिए निर्देश और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होगी। विकलांग छात्रों को राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
इस साल राजस्थान बोर्ड परीक्षा में राज्य भर से 20 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। पिछले साल की तुलना में इस साल आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 50,000 से अधिक छात्र शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 31 जनवरी या फरवरी के पहले सप्ताह में पूरी हो जाएंगी। पिछले साल के शेड्यूल के आधार पर, कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल के बीच होने की संभावना है।
आरबीएसई परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा जो छात्रों को स्कूलों से मिलेगा। राजस्थान बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 में छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र का विवरण जैसी जानकारी होती है।
पिछले साल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं की डेटशीट जनवरी में जारी कर दी थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 7 से 30 मार्च तक आयोजित की गई थीं। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी।