RBSE 5th Date Sheet 2024: राजस्थान में कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से होगी शुरू, डेटशीट की गई जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ढाई घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 20 अप्रैल को समाप्त होगी।

आरबीएसई कक्षा 5 बोर्ड परीक्षा में गणित विषय का पेपर 18 अप्रैल को आयोजित होगा। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स')

Abhay Pratap Singh | February 21, 2024 | 02:42 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल से शुरू होगा। पहले दिन कक्षा 5वीं के छात्रों के लिए अंग्रेजी विषय का पेपर आयोजित किया जाएगा। बताया गया कि राजस्थान में इस वर्ष 5वीं की बोर्ड परीक्षा में 14.77 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा 20 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। कक्षा 5वीं का बोर्ड एग्जाम 6 दिनों के लिए आयोजित होगा। अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले अपने विद्यालय से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा के दौरान 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी रहेगी। इसके बाद तीन दिनों तक लगातार पेपर का आयोजन होगा। परीक्षा के अंतिम दिन यानी 20 अप्रैल 2024 को विशेष विषय संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी का एग्जाम कराया जाएगा।

Also read RBSE Exam 2024: राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 8वीं की परीक्षा के लिए टाइम टेबल किया जारी, 28 मार्च से एग्जाम शुरू

वहीं, दृष्टिहीन, दिव्यांग और मूक बधिर छात्रों को परीक्षा के दौरान पेपर हल करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। एग्जाम के दौरान परीक्षार्थियों को मोबाइल, कैलकुलेटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में ले जाने पर रोक लगाई गई है।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 5 टाइम टेबल 2024: परीक्षा शेड्यूल

कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी नीचे दिए गए एग्जाम शेड्यूल को देख सकते हैं:

विषय दिनांक

अंग्रेजी

15 अप्रैल 2024

हिंदी

16 अप्रैल 2024

रामनवमी अवकाश

17 अप्रैल 2024

गणित

18 अप्रैल 2024

पर्यावरण अध्ययन

19 अप्रैल 2024

विशेष विषय (संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी)

20 अप्रैल 2024


[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]