Abhay Pratap Singh | January 25, 2026 | 01:58 PM IST | 2 mins read
आरएसएसबी लैब असिस्टेंट भर्ती 2026 के तहत चयनित कैंडिडेट को पद के अनुसार 41,000 रुपये से लेकर 45,500 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने लैब असिस्टेंट एवं जूनियर लैब असिस्टेंट संयुक्त सीधी भर्ती 2026 के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट आरएसएसबी लैब असिस्टेंट भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 27 जनवरी से 2 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2026 के लिए सामान्य/ ओबीसी-क्रीमी लेयर/ ईबीसी कैंडिडेट को 600 रुपये और सभी दिव्यांग कैंडिडेट को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, राजस्थान के ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर/ ईबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी आवेदकों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा।
आरएसएसबी द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से कुल 804 पदों को भरा जाएगा। नीचे पद और विभाग के अनुसार रिक्तियों की जांच कर सकते हैं:
शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) कक्षा की परीक्षा विज्ञान, गणित और भूगोल विषय के साथ पास किया हो। साथ ही कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा, देवनागरी लिपि में हिंदी और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है।
आरएसएसबी लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2026 के लिए 1 जनवरी, 2027 तक 18 से 40 आयु वर्ग के बीच वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए rssb.rajasthan.gov.in/advertisements पर जाकर आरएसएसबी लैब असिस्टेंट नोटिफिकेशन 2026 जांच सकते हैं।
आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को एसएसओ पोर्टल पर जाकर ओटीआर जनरेट करना अनिवार्य है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके आरएसएसबी लैब असिस्टेंट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म एक्टिव होने के बाद आवेदन कर सकते हैं: