RBI Grade B Notification 2024: भारतीय रिजर्व बैंक ग्रेड बी भर्ती अधिसूचना जल्द होगी जारी, तैयार रखें दस्तावेज

Saurabh Pandey | July 18, 2024 | 01:06 PM IST | 1 min read

भारतीय रिज़र्व बैंक ने उम्मीदवारों द्वारा आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा में भाग लेने की संख्या की सीमा निर्धारित की है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार 6 बार तक परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कोई सीमा नहीं है।

आरबीआई ग्रेड बी भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आरबीआई ग्रेड बी भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से विभिन्न शाखाओं में ग्रेड बी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होने वाली है। बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरबीआई ग्रेड बी भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में यानी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा 2024 चरण 1 और चरण 2 की परीक्षा तिथियां भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आरबीआई ग्रेड बी अधिसूचना 2024 के साथ अधिसूचित की जाएंगी।

RBI Grade B Recruitment Notification 2024: आयुसीमा

आरबीआई ग्रेड 'बी' भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी और एससी/एसटी के लिए ऊपरी आयु में क्रमशः 3 और 5 वर्ष की छूट होगी।

RBI Grade B Notification 2024: आवेदन शुल्क

भारतीय रिजर्व बैंक के तहत ग्रेड बी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित /जनजाति जाति के उम्मीदवारों को 100 का आवेदन शुल्क देना होगा।

आरबीआई ग्रेड बी भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आरबीआई ग्रेड बी मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

Also read Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना सिविलियन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 20 जुलाई से शुरू होगा आवेदन

भारतीय रिज़र्व बैंक ने उम्मीदवारों द्वारा आरबीआई ग्रेड बी परीक्षा में भाग लेने की संख्या की सीमा निर्धारित की है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार 6 बार तक परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कोई सीमा नहीं है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications