शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। बीओएससी टीआरई 3.0 के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया है।
Santosh Kumar | July 18, 2024 | 11:25 AM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कल यानी 19 जुलाई से बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण 3 के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेगा। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा केंद्र का विवरण जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 19 से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। बीपीएससी टीआरई 3.0 के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर दिया गया है। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
बिहार टीआरई 3.0 परीक्षा 2024 राज्य के 27 जिलों में बनाए गए 400 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र भी ले जाना होगा। टीआरई 3.0 के लिए पहले तीन दिन की परीक्षा एक ही पारी में आयोजित की जाएगी।
बिहार टीआरई फेज 3 परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 22 जुलाई को होने वाली परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी ओएमआर शीट सील होने के बाद ही परीक्षा हॉल से बाहर जा सकेंगे।
उम्मीदवारों को बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा में उपस्थित होने से पहले सभी निर्देशों का पालन करना होगा। परीक्षा से संबंधित सभी दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं-