बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा ढाई घंटे की अवधि के लिए 19 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | July 9, 2024 | 01:31 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज यानी 9 जुलाई को बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण 3 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड देख सकते हैं।
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण 3 हाल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे यानी 150 मिनट तय की गई है।
बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि एवं समय, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा दिशानिर्देश जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। बीपीएससी टीआरई एडमिट कार्ड 2024 में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उम्मीदवारों को तुरंत सुधार के लिए BPSC से संपर्क करना चाहिए।
Also readBihar B.Ed CET Result 2024: बिहार बीएड सीईटी परिणाम biharcetbed-lnmu.in पर जारी, डाउनलोड करें
एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम चरण 3 परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जबकि, 22 जुलाई की परीक्षा दो पालियों में पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
बीपीएससी टीआरई 3.0 भर्ती अभियान के तहत राज्य में शिक्षक के पदों पर कुल 87,074 रिक्तियों को भरा जाएगा। बीएसईबी टीआरई फेज 3 भर्ती परीक्षा के माध्यम से बिहार में प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5 तक), मध्य विद्यालय शिक्षक (कक्षा 6 से 8 तक), माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9 से 10 तक) और वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 12 तक) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन कर आसानी से बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड डाउलनोड कर सकते हैं: