Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024: राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 24,797 पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | March 4, 2024 | 02:25 PM IST | 2 mins read

राजस्थान राज्य में सफाई कर्मचारी के पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट या SSO पोर्टल पर जाकर उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले भर सकते हैं।

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च है। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 4 मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजस्थान राज्य में इस भर्ती अभियान के तहत सफाई कर्मचारियों की 24,797 रिक्तियों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

राजस्थान सफाई कर्मी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल-1 के तहत वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क-

अनारक्षित (सामान्य) श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

आयु सीमा-

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। हालाँकि, आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।

Also read RPSC Recruitment 2024: आरपीएससी राजस्थान में एओ, पीआरओ पदों पर वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख और प्रक्रिया

शैक्षणिक योग्यता-

  1. आवेदन के लिए उम्मीदवार राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. स्टेट की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र व राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र व राज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसियों या निजी संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, होटल, फैक्ट्री, घर, दुकानों आदि स्थानों पर नियमित रूप से सफाई करने का कम से कम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र हो।
  3. विधवा या तलाकशुदा महिला को प्राथमिकता दी जाएगी।

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024: आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन भर सकते हैं:

  • उम्मीदवार SSO पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • फिर उपलब्ध ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन एप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करें।
  • इसके बाद ऑनगोइंग रजिस्ट्रेशन पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके।
  • उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]