फिलहाल राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2025 के तहत 4 वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।
Santosh Kumar | April 16, 2025 | 03:08 PM IST
नई दिल्ली: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू), कोटा राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख कल यानी 17 अप्रैल है। जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक पीटीईटी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in के जरिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।
राजस्थान पीटीईटी प्रवेश परीक्षा राजस्थान भर के शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले 2-वर्षीय और 4-वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) कार्यक्रमों में लगभग एक लाख सीटों पर प्रवेश प्रदान करती है।
फिलहाल राजस्थान पीटीईटी के तहत 4 वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल थी जिसे कई छात्रों के अनुरोध के बाद बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दिया गया।
राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है। वीएमओयू द्वारा राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी।
प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के स्नातक में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्ग जैसे एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिलाएं 45% अंक होने पर भी पात्र मानी जाएंगी।
Also readRajasthan Police Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस टेलीकॉम ऑपरेटर पद के लिए पात्रता में बदलाव
प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश पढ़ सकते हैं।
पीटीईटी 2025 का स्कोर राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए मान्य होगा। इसमें प्रवेश प्री-बीएड और बीएससी-बीएड रिजल्ट के आधार पर दिया जाएगा। इसके जरिए सिर्फ राजस्थान के कॉलेजों में ही दाखिला मिलेगा।
राजस्थान पीटीईटी में दो पेपर होंगे- पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वालों के लिए होगा और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वालों के लिए होगा। पेपर में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
जो पात्र अभ्यर्थी आरयूएचएस नर्सिंग बीएससी फॉर्म या अन्य प्रस्तावित पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर लिंक एक्टिव होने के बाद ऐसा कर सकते हैं।
Santosh Kumar