Rajasthan Police Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 11 सितंबर को होगा जारी, गाइडलाइंस जानें

Abhay Pratap Singh | September 8, 2025 | 06:50 PM IST | 2 mins read

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2025 परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2025 परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभ्यर्थी 9 सितंबर से अपने परीक्षा केंद्र, जिले और परीक्षा पाली से संबंधित जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। राजस्थान पुलिस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को एसएसओ आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। राजस्थान कांस्टेबल परीक्षा 2025 13 सितंबर को दूसरी पाली में और 14 सितंबर को दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी राजकॉम के हेल्पलाइन नंबर 7340557555 या 9352323625 पर और विभाग के संपर्क नंबर 0141-2821597 या ईमेल igrecraj@gmail.com पर संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए राजस्थान पुलिस की वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Also readRSSB Patwari Answer Key 2025: राजस्थान पटवारी प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी; जानें आगे की प्रक्रिया, डाउनलोड चरण

राजस्थान पुलिस ने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर किए गए पोस्ट में बताया कि, “कांस्टेबल बैंड के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए गए हैं।”

Rajasthan Police Constable Admit Card 2025: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • भर्ती एवं परिणाम टैब के अंतर्गत “एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें ।
  • आपको recruitment2.rajasthan.gov.in पर पुनः निर्देशित किया जाएगा ।
  • अपना एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले लें।

Rajasthan Police Constable Exam Dte 2025: एग्जाम गाइडलाइंस

  • परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • प्रवेश पत्र के साथ अपना हाल ही का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) लाना जरूरी है।
  • एडमिट कार्ड पर दिए गए ड्रेस कोड का पालन करना होगा। नीले या काले रंग की स्याही वाला पारदर्शी बॉल पेन साथ लाएं।
  • मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स, बैग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षा केंद्र में लाना सख्त मना है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications