Abhay Pratap Singh | September 8, 2025 | 06:30 PM IST | 1 min read
यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट दस्तावेज सत्यापन के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 2410 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विज्ञापन संख्या-09-परीक्षा/2024 के अंतर्गत होम्योपैथिक फार्मासिस्ट मुख्य परीक्षा के लिए दस्तावेज सत्यापन कॉल लेटर जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डीवी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लेटर 2025 डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और जेंडर जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 397 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट मुख्य परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को आयोजित की गई थी।
यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट परीक्षा 2024 के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 16 से 26 सितंबर, 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगी। प्रत्येक शिफ्ट में 125-125 अभ्यर्थियों को डीवी के लिए बुलाया जाएगा।
यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट दस्तावेज सत्यापन के लिए मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 2,410 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन उम्मीदवारों के लिए डीवी का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पिकप भवन, तृतीय तल गोमतीनगर, लखनऊ स्थित कार्यालय में किया जाएगा।
दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम के अनुसार, योग्य उम्मीदवारों के लिए डीवी का आयोजन 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25 और 26 सितंबर को किया जाएगा। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डीवी लेटर डाउनलोड कर सकते हैं: