Abhay Pratap Singh | September 16, 2025 | 10:32 AM IST | 2 mins read
राजस्थान पटवारी आंसर की 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसकी सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं।

नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आरएसएसबी पटवारी सीधी भर्ती 2025 परीक्षा के लिए प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी कर दी है। राजस्थान पटवारी परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से राजस्थान आरएसएसबी पटवारी प्राइमरी आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान पटवारी उत्तर कुंजी 2025 शिफ्ट-1 और शिफ्ट-2 की परीक्षा के लिए पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है, जिसे डाउनलोड करने के लिए किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी। आरएसएसएसबी पटवारी प्री आंसर की पीडीएफ में प्रश्न व सही विकल्प तथा परीक्षा कोड सहित अन्य विवरणों की जांच कर सकते हैं।
आरएसएसबी द्वारा राजस्थान पटवारी आंसर की पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। आरएसएसबी पटवारी आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो से संबंधित जानकारी उचित समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की जाएगी। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद राजस्थान पटवारी अंतिम उत्तर कुंजी और राजस्थान पटवारी रिजल्ट 2025 की घोषणा की जाएगी।
लेटेस्ट जानकारी के अनुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आपत्ति दर्ज कराने की तिथि जारी कर दी गई है। राजस्थान पटवारी भर्ती आपत्ति दर्ज 2025 (RRB Patwari 2025 objection window 2025 in hindi) आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 16 सितंबर (1 बजे मध्यरात्रि ) से 18 सिंतबर (23.59 बजे मध्यरात्रि) तक दर्ज करा सकते हैं। ऑफलाइन आपत्ति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार 16 सितंबर सुबह 10 बजे से 18 सितंबर शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा 17 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक था, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी।
आरएसएसबी पटवारी चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और फाइनल मेरिट लिस्ट को शामिल किया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से राजस्थान में पटवारी के कुल 3,705 पदों को भरा जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
राजस्थान आरएसएसबी पटवारी आंसर की डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं: