Rajasthan HC Civil Judge Recruitment 2024: राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती hcraj.nic.in पर शुरू

राजस्थान उच्च न्यायालय सिविल जज भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

राजस्थान सिविल जज भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
राजस्थान सिविल जज भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | April 10, 2024 | 03:29 PM IST

नई दिल्ली : राजस्थान उच्च न्यायालय की तरफ से सिविल जज भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 8 मई 2024 तक है। उम्मीदवार 9 मई शाम 5 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

राजस्थान उच्च न्यायालय सिविल जज भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Rajasthan hc civil judge recruitment 2024 रिक्तियों की संख्या

राजस्थान उच्च न्यायालय सिविल जज भर्ती 2024 के माध्यम से 222 रिक्तियों को भरा जाना है। इनमें वर्ष 2022 के 83 पद, वर्ष 2023 के 57 पद और वर्ष 2024 के 82 पद शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता

Rajasthan HC Civil Judge Recruitment 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून में स्नातक (एलएलबी) की डिग्री होनी चाहिए

Also read Jharkhand HC Recruitment 2024: झारखंड हाईकोर्ट क्लर्क-असिस्टेंट भर्ती jharkhandhighcourt.nic.in पर शुरू

Rajasthan HC Civil Judge Recruitment 2024 Official Website आवेदन शुल्क

राजस्थान न्यायिक सेवा 2024 परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 750 रुपये है, और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को केवल 500 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।

प्रारंभिक परीक्षा तिथि

राजस्थान उच्च न्यायालय सिविल जज भर्ती 2024 प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को आयोजित की जाएगी। राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सिविल जज भर्ती 2024 प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा जोधपुर एवं जयपुर में आयोजित किए जाने की संभावना है। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर जिला मुख्यालयों पर भी परीक्षा का आयोजन कराया जा सकता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications