Saurabh Pandey | December 2, 2025 | 03:37 PM IST | 2 mins read
राजस्थान प्री डीएलएड के लिए जो अभ्यर्थी वर्ष 2026 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे, लेकिन उन्हें काउंसलिंग के समय तक पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा।

नई दिल्ली : वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2026 के लिए पंजीकरण की शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2026.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है।
राजस्थान प्री डीएलएड के लिए जो अभ्यर्थी वर्ष 2026 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे, लेकिन उन्हें काउंसलिंग के समय तक पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा। परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचनाएं उम्मीदवारों के ई-मेल अथवा एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएंगी। अतः अभ्यर्थी अपना स्वयं का सही एवं सक्रिय मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आईडी भरें।
विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया है कि आवेदन पत्र ऑनलाइन ही स्वीकार्य होंगे, कार्यालय को हार्ड कॉपी ना भेजें। किसी भी परिस्थिति में हाथ से भरे आवेदन पत्र / ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगें। यदि आवेदन पत्र में कोर्ड त्रुटि होती है तो इस के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 28 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड (सामान्य) अथवा डीएलएड (संस्कृत) किसी एक पाठ्यक्रम के लिए 450 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं डीएलएड (सामान्य) एवं डीएलएड (संस्कृत) दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
इस प्रवेश परीक्षा का शुल्क किसी भी दशा में रिफंडेबल नहीं है। लिहाजा नियमों और निर्देशों के अंतर्गत जो अभ्यर्थी पूर्ण पात्रता रखते हैं, केवल वे ही आवेदन करें।
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2026 संस्कृत में प्रत्येक अध्यापक शिक्षा संस्थान (संस्कृत) की कुल सीटों में से 75% सीटों पर वरिष्ठ उपाध्याय उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा एवं शेष 25% सीटों पर 12वीं कक्षा में ऐच्छिक विषय के रूप में संस्कृत का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा
Also read RSSB Driver Recruitment 2025: आरएसएसबी ड्राइवर एप्लीकेशन करेक्शन आज से शुरू, 8 दिसंबर तक करें सुधार
वर्ग / श्रेणी | न्यूनतम प्रतिशत |
|---|---|
सामान्य | 50% |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति | 45% |
ओबीसी (अ.पि.व./एस.बी.सी./एम.बी.सी./ई.डब्लू.एस.) | 45% |
दिव्यांग (40% या अधिक विकलांगता) | 45% |
विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाएं | 45% |
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2026 में प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में ही पात्र होंगे।
यूपीपीआरपीबी ने कहा, आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, आरक्षी विशेष सुरक्षा बल, पीएसी सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर एवं घुड़सवार पुलिस के रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति दिसंबर माह में जारी की जाएगी।
Abhay Pratap Singh