Santosh Kumar | December 2, 2025 | 02:45 PM IST | 1 min read
बोर्ड ने 23 नवंबर को ड्राइवर भर्ती परीक्षा आयोजित की। आरएसएसबी ने उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार करने का आखिरी मौका दिया है।

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने ड्राइवर भर्ती के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। जिन कैंडिडेट्स के आवेदन पत्र में कोई गलती या त्रुटि रह गई है, वे 8 दिसंबर तक सुधार सकते हैं। बोर्ड ने इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अधिसूचना जारी की है। आरएसएसबी ड्राइवर 2024 भर्ती के तहत कुल 2,756 रिक्त पदों को भरेगा।
बोर्ड ने 23 नवंबर को आरएसएसबी ड्राइवर भर्ती परीक्षा आयोजित की। आरएसएसबी ने उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार करने का आखिरी मौका दिया है। कैंडिडेट 300 रुपये की तय फीस ऑनलाइन देकर फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में ओटीआर डिटेल्स, फोटो और सिग्नेचर, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और दूसरी डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं। करेक्शन प्रोसेस सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in के जरिए ही किया जा सकता है।
इस दौरान, कैंडिडेट अपनी डिपार्टमेंट प्रेफरेंस भी बदल सकेंगे। बोर्ड इस डेडलाइन के बाद किसी भी बदलाव की इजाजत नहीं देगा। आरएसएसबी ने कहा है कि बोर्ड बदलाव के लिए कोई भी ऑफलाइन एप्लीकेशन स्वीकार नहीं करेगा।
कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से देखना चाहिए और जरूरी सुधार करने चाहिए, खासकर कैटेगरी, प्रेफरेंस, मैरिटल स्टेटस, टीएसपी एरिया वगैरह के बारे में। आवेदन पत्र में सुधार न करने पर रिजल्ट पर असर पड़ सकता है।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट और लाइसेंस की जानकारी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बोर्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर आरएसएसबी ड्राइवर आंसर की पीडीएफ और क्वेश्चन पेपर जारी करेगा।