Abhay Pratap Singh | December 2, 2025 | 01:32 PM IST | 1 min read
बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा में सफल कुल 14,261 अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे।

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से एकीकृत 71वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू की जाएगी। पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर बीपीएससी 71वीं सीसीई मेन्स 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीपीएससी 71वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है। बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स एग्जाम में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। बीपीएससी 71वीं सीसीई मुख्य परीक्षा के लिए आवेदकों से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
नीचे सारणी में कैंडिडेट बीपीएससी 71th सीसीई मेन्स एप्लीकेशन फॉर्म 2025 की तिथि जांच सकते हैं:
| कार्यक्रम | तिथियां |
|---|---|
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 3 दिसंबर, 2025 |
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 24 दिसंबर, 2025 |
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “एकीकृत 71वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन आयोग द्वारा जारी किया गया है, जिसे आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू करने के पहले वेबसाइट पर प्रदर्शित आवश्यक निर्देश की जांच अवश्य कर लें।”
प्रारंभिक परीक्षा में सफल कुल 14,261 अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग कुल 1,298 रिक्त पदों को भरेगा। अधिक जानकारी के लिए बीपीएससी 71वीं सीसीई मेन्स नोटिफिकेशन 2025 जांच सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके बीपीएससी 71वीं सीसीई मेन्स एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:
यूपीपीआरपीबी ने कहा, आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी, आरक्षी विशेष सुरक्षा बल, पीएसी सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर एवं घुड़सवार पुलिस के रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति दिसंबर माह में जारी की जाएगी।
Abhay Pratap Singh