UP Police Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल और जेल वार्डर के 25,455 पदों पर होगी भर्ती; अधिसूचना जल्द

Abhay Pratap Singh | December 2, 2025 | 12:39 PM IST | 2 mins read

इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के करीब 22,000 पद और जेल वार्डर के लगभग 2,800 पद भरे जाएंगे।

भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर राज्य में पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर के 25,455 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। शासन की मंजूरी के बाद यूपीपीआरपीबी द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी और जेल वार्डर सहित विभिन्न पदों के लिए दिसंबर 2025 में अधिसूचना जारी की जाएगी।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के करीब 22,000 पद और जेल वार्डर के लगभग 2,800 पद भरे जाएंगे। भर्ती बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार यूपीपीआरबीपी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यूपीपीआरपीबी ने पुलिस कांस्टेबल एवं जेल वार्डर भर्ती से संबंधित जानकारी साझा करते हुए आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी पीएसी, आरक्षी विशेष सुरक्षा बल, आरक्षी पीएसी महिला, आरक्षी पीएसी सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर एवं घुड़सवार पुलिस के रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन दिसंबर माह में किया जाएगा।”

Also readUPPSC PCS Prelims Result 2025: यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट uppsc.up.nic.in पर जारी, 11727 कैंडिडेट सफल

भर्ती बोर्ड ने अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन में उम्मीदवार पात्रता मानदंड, कैटेगरी व जेंडर-वाइज रिक्तियां, आवेदन शुल्क और महत्वपूर्ण तिथियां सहित अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं।

UP Police New Vacancy 2025: छात्रों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अखंड प्रताप नाम के यूजर ने लिखा, “वर्तमान में दो भर्तियां UPSI, UPHG चल ही रही है। एसआई का एग्जाम होने के बाद ही इस वैंकेंसी की घोषणा करें तो आपके लिए भी, सरकार के लिए भी और हम सब विद्यार्थियों के लिए भी ज्यादा बेहतर होगा।”

अविनाश शुक्ला ने आयु-सीमा में छूट को लेकर कहा, “यूपीपीआरपीबी से मेरा सिर्फ यही कहना है कि जेल वार्डर, पीएसी की वैकेंसी 2018 के बाद अब आ रही है। 7 साल बाद जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं। इसलिए कम से कम 5 वर्ष की आयु की छूट सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को दी जाए।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications