BPSC 71st Prelims Result 2025: बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, कुल 14,261 अभ्यर्थी सफल घोषित

Santosh Kumar | November 18, 2025 | 08:53 PM IST | 1 min read

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित परीक्षा के पहले चरण में कुल 14,261 उम्मीदवारों को सफल घोषित किए गए।

बीपीएससी 71वीं सीसीई परीक्षा के पहले चरण में कुल 14,261 उम्मीदवारों को सफल घोषित किए गए। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बीपीएससी 71वीं सीसीई परीक्षा के पहले चरण में कुल 14,261 उम्मीदवारों को सफल घोषित किए गए। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। बीपीएससी 71वीं सीसीई परीक्षा 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई। यह परीक्षा 37 जिलों के कुल 912 केंद्रों पर हुई। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 1,298 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित परीक्षा के पहले चरण में कुल 14,261 उम्मीदवारों को सफल घोषित किए गए।

इस परीक्षा के लिए कुल 471,012 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 316,762 उपस्थित हुए। इनमें से 13,368 ने 71वीं सीसीई परीक्षा उत्तीर्ण की और 893 ने वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की।

इस प्रकार कुल 14,261 अभ्यर्थी प्री परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं। अभ्यर्थी कुछ ही घंटों में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। बीपीएससी आधिकारिक वेबसाइट फिलहाल डाउन है।

BPSC 71 Result 2025: बीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट विवरण

बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में सफल घोषित 14,261 उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। बीपीएससी जल्द ही 71वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया का कार्यक्रम और विस्तृत जानकारी जारी करेगा।

बीपीएससी 71वीं प्री रिजल्ट पीडीएफ 2025 में श्रेणीवार कट-ऑफ की जानकारी दी गई है। अधिसूचना के अनुसार, 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा में 100 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 211 है।

Also readRajasthan Police Constable Result 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट घोषित, सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

BPSC 71st Prelims Result 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स कटऑफ

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा श्रेणीवार कटऑफ अंक देख सकते हैं-

श्रेणी

बीपीएससी 71वीं सीसीई कटऑफ

अनारक्षित

88.00

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग

82.33

अनुसूचित जाति

72.00

अनुसूचित जनजाति

71.33

अत्यंत पिछड़ा वर्ग

81.00

पिछड़ा वर्ग

84.00

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications