Rajasthan Pre DElEd 2025: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन, शुल्क, एग्जाम डेट जानें

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड में प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के काउंट होंगे।

प्रदेश में 376 से ज्यादा डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए यह परीक्षा होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | April 15, 2025 | 03:25 PM IST

नई दिल्ली : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की तरफ से राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवदेन करने की कल यानी 16 अप्रैल 2025 आखिरी डेट है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी न की हो, उनके पास कल आवेदन का आखिरी मौका है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।

इससे पहले राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल तक थी। सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवार 17 अप्रैल तक अपने आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये सुधार शुल्क के रूप में देना होगा।

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड में प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के काउंट होंगे।

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: आयुसीमा

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 1 जून 2025 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग/ईडब्ल्यूएस एवं महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों/नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट होगी।

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: आवेदन शुल्क

डीएलएड सामान्य या डीएलएड (संस्कृत) में से किसी एक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 450 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा दोनों ही पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: परीक्षा तिथि

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा में मानसिक योग्यता, शिक्षण अभिक्षमता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, अंग्रेजी, संस्कृत / हिंदी विषयों से 600 अंकों के 200 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

Also read Bihar SHS CHO Recruitment 2025: बिहार सीएचओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 5 मई से शुरू होगा आवेदन

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस परीक्षा का रिजल्ट जून में ही जारी किए जाने की संभावना है। वहीं, जुलाई में सत्र की शुरुआत होगी।

बीएसटीएस काउंसलिंग में उम्मीदवारों की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]