Rajasthan Pre DElEd 2025: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन, शुल्क, एग्जाम डेट जानें
Saurabh Pandey | April 15, 2025 | 03:25 PM IST | 2 mins read
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड में प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के काउंट होंगे।
नई दिल्ली : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की तरफ से राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवदेन करने की कल यानी 16 अप्रैल 2025 आखिरी डेट है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी न की हो, उनके पास कल आवेदन का आखिरी मौका है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं।
इससे पहले राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल तक थी। सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवार 17 अप्रैल तक अपने आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये सुधार शुल्क के रूप में देना होगा।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड में प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के काउंट होंगे।
Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: आयुसीमा
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 1 जून 2025 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग/ईडब्ल्यूएस एवं महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों/नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट होगी।
Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: आवेदन शुल्क
डीएलएड सामान्य या डीएलएड (संस्कृत) में से किसी एक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 450 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा दोनों ही पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025: परीक्षा तिथि
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा में मानसिक योग्यता, शिक्षण अभिक्षमता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, अंग्रेजी, संस्कृत / हिंदी विषयों से 600 अंकों के 200 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
Also read Bihar SHS CHO Recruitment 2025: बिहार सीएचओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 5 मई से शुरू होगा आवेदन
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इस परीक्षा का रिजल्ट जून में ही जारी किए जाने की संभावना है। वहीं, जुलाई में सत्र की शुरुआत होगी।
बीएसटीएस काउंसलिंग में उम्मीदवारों की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज