बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें 80 प्रश्न, प्रत्येक 1.5 अंक का होगा। परीक्षा दो घंटे यानी 120 मिनट तक चलेगी। सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जहां उन्हें मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
Saurabh Pandey | April 14, 2025 | 10:11 PM IST
नई दिल्ली : बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (एसएचएस) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 4,500 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर 26 मई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।
बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष (पुरुष - सामान्य/ईडब्ल्यूएस) 45 वर्ष (महिला - सामान्य/ईडब्ल्यूएस, बीसी/एमबीसी उम्मीदवार) 47 वर्ष (एससी/एसटी उम्मीदवार) होनी चाहिए।
बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास सामुदायिक स्वास्थ्य (सीसीएच) में प्रमाण पत्र के साथ बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए और उन्हें भारतीय नर्सिंग परिषद या संबंधित राज्य नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें 80 प्रश्न, प्रत्येक 1.5 अंक का होगा। परीक्षा दो घंटे यानी 120 मिनट तक चलेगी। सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जहां उन्हें मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2025 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40,000 रुपए वेतन प्रदान किया जाएगा, जिसमें 32,000 निर्धारित आय होगी और 8,000 रुपए प्रतिमाह परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जाएगा।