Bihar SHS CHO Recruitment 2025: बिहार सीएचओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 5 मई से शुरू होगा आवेदन

Saurabh Pandey | April 14, 2025 | 10:11 PM IST | 1 min read

बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें 80 प्रश्न, प्रत्येक 1.5 अंक का होगा। परीक्षा दो घंटे यानी 120 मिनट तक चलेगी। सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जहां उन्हें मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

बिहार सीएचओ भर्ती चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के बाद दस्तावेज सत्यापन शामिल है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार सीएचओ भर्ती चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के बाद दस्तावेज सत्यापन शामिल है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी (एसएचएस) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 4,500 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर 26 मई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष (पुरुष - सामान्य/ईडब्ल्यूएस) 45 वर्ष (महिला - सामान्य/ईडब्ल्यूएस, बीसी/एमबीसी उम्मीदवार) 47 वर्ष (एससी/एसटी उम्मीदवार) होनी चाहिए।

shs.bihar.gov.in vacancy 2025: कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

  • सामान्य - 979 पद
  • एससी - 1,243 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 245 पद
  • एसटी - 55 पद
  • ईबीसी - 1,170 पद
  • बीसी - 640 पद
  • डब्ल्यूबीसी - 168 पद
  • कुल - 4500 पद

Bihar SHS NHM CHO Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास सामुदायिक स्वास्थ्य (सीसीएच) में प्रमाण पत्र के साथ बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए और उन्हें भारतीय नर्सिंग परिषद या संबंधित राज्य नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

Bihar SHS NHM CHO Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें 80 प्रश्न, प्रत्येक 1.5 अंक का होगा। परीक्षा दो घंटे यानी 120 मिनट तक चलेगी। सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जहां उन्हें मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

Also read GAT-B 2025 City Slip: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट-बायोटेक्नोलॉजी की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, परीक्षा 20 अप्रैल

Bihar SHS NHM CHO Recruitment 2025: वेतन

बिहार एसएचएस सीएचओ भर्ती 2025 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40,000 रुपए वेतन प्रदान किया जाएगा, जिसमें 32,000 निर्धारित आय होगी और 8,000 रुपए प्रतिमाह परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications