राजस्थान बोर्ड 2024 द्वारा दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी।
Abhay Pratap Singh | May 2, 2024 | 11:47 AM IST
नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (आरबीएसई) की ओर से जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम लिंक 2024 एक्टिव किया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में शामिल हुए छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर व अन्य विवरण दर्ज कर अपना परिणाम देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र एसएमएस के माध्यम से भी आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 देख सकेंगे।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (आरबीएसई) द्वारा राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च तक पेन और पेपर मोड में किया गया था। वहीं, आरबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी को शुरू हुई थी और 4 अप्रैल 2024 को समाप्त हो गई थी।
राजस्थान बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में दोनों कक्षाओं में कुल 20 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। आंकड़ों के अनुसार, आरबीएसई हाई स्कूल बोर्ड एग्जाम 2024 में 11 लाख स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट में 9 लाख छात्र-छात्राएं एग्जाम में उपस्थित हुए थे।
बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी करने की तिथि और समय की अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद जताई गई है कि, राजस्थान बोर्ड किसी भी समय रिजल्ट परिणाम के संबंध में अधिसूचना जारी कर सकता है।
आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से अपना बोर्ड परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं: