सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में आरक्षित पद खाली रखना बहुजनों को नीतियों से बाहर रखने की साजिश- राहुल गांधी का आरोप
राहुल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "संसद में मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़े बहुजनों की हकमारी और संस्थागत मनुवाद के पक्के सबूत हैं।"
Santosh Kumar | July 25, 2025 | 03:55 PM IST
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (25 जुलाई) को केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संकाय पदों को खाली रखना इन वर्गों को शिक्षा, अनुसंधान और नीतियों से बाहर रखने की साजिश है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बहुजन को उनका अधिकार मिलना चाहिए। राहुल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "संसद में मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए ये आंकड़े बहुजनों की हकमारी और संस्थागत मनुवाद के पक्के सबूत हैं।"
उन्होंने दावा किया, "केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर के एसटी (अनुसूचित जनजाति) के 83 प्रतिशत, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के 80 प्रतिशत और एससी (अनुसूचित जाति) के 64 प्रतिशत पद जानबूझकर खाली रखे गए हैं।"
राहुल के अनुसार, एसोसिएट प्रोफेसर के एसटी के 65 प्रतिशत, ओबीसी के 69 प्रतिशत और एससी के 51 प्रतिशत पद भी रिक्त छोड़ दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिर्फ लापरवाही नहीं, एक सोची-समझी साजिश है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कहा, "मनुवादी सोच के तहत हजारों योग्य एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों को "कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला" के नाम पर अयोग्य ठहराया जा रहा है और सरकार कोई जवाबदेही लेने को तैयार नहीं।"
राहुल गांधी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि ये बातें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। उन्होंने सरकार से माँग की कि सभी रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए। उन्होंने कहा कि बहुजनों को उनका अधिकार मिलना चाहिए, न कि मनुवादी बहिष्कार।
अगली खबर
]नालंदा यूनिवर्सिटी में बीते 5 साल में छात्रों की संख्या बढ़ी, 2024-25 में 1,270 स्टूडेंट्स ने लिया दाखिला
विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2020-21 में कुल 460 छात्रों ने विभिन्न प्रोग्राम में दाखिला लिया और 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 1,270 तक पहुंच गई, जिसमें 402 पीजी एवं पीएचडी छात्र तथा 868 लघुकालिक पाठ्यक्रमों के छात्र शामिल हैं।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक