पीएनबी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
Abhay Pratap Singh | July 3, 2024 | 02:45 PM IST
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। पीएनबी अप्रेंटिंस भर्ती 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 जून से शुरू की गई है।
आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 944 रुपये और एससी/ एसटी व महिला उम्मीदवारों को 708 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों से 472 रुपये शुल्क लिया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2,700 रिक्तियां भरी जाएंगी।
पीएनबी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। किसी विशेष राज्य की प्रशिक्षण सीटों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उस राज्य की स्थानीय भाषा में पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना आना चाहिए।
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 30 जून 2024 से की जाएगी। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, लोकल लैंग्वेज टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा।
पंजाब नेशनल बैंक अप्रेंटिसशिप भर्ती 2024 के माध्यम से रूरल/ सेमी रूरल के लिए चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं, अर्बन और मेट्रो ब्रांच कैटेगरी के उम्मीदवारों को क्रमश: 12,000 रुपये और 15,000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पीएनबी की वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।