नीट यूजी रिजल्ट 2024 में ‘समय की हानि’ के चलते ग्रेस मार्क्स प्राप्त करने वाले 1,563 उम्मीदवारों के लिए 23 जून को नीट री-टेस्ट का आयोजन किया गया था।
Abhay Pratap Singh | July 3, 2024 | 01:00 PM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा अखिल भारतीय कोटा (AIQ) स्नातक मेडिकल सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार नीट यूजी काउंसलिग शेड्यूल और नोटिफिकेशन एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।
इससे पहले, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि नीट यूजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू की जाएगी। नीट यूजी 2024 परिमाण में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही स्नातक मेडिकल सीटों में प्रवेश के लिए नीट काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे।
एनटीए ने बताया कि, नीट री-एग्जाम का आयोजन 23 जून को किया गया था। 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए परिणाम 30 जून को जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि, राज्य कोटा सीटों के लिए संबंधित राज्य प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
एमसीसी नीट काउंसलिंग का आयोजन 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सभी सीटों के साथ-साथ कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) और सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे के अंतर्गत कॉलेजों की सीटों के लिए किया जाएगा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एमयू, बीएचयू, डीयू और जेएमआई को शामिल किया गया है।
नीट यूजी रिजल्ट 2024 में ‘समय की हानि’ के चलते ग्रेस मार्क्स प्राप्त करने वाले 1,563 उम्मीदवारों के लिए 23 जून को नीट री-टेस्ट का आयोजन किया गया था। नीट री-एग्जाम 2024 में पात्र छात्रों में से कुल 813 कैंडिडेट ही उपस्थित हुए थे, जबकि 750 छात्रों ने नीट पुनः परीक्षा 2024 में शामिल नहीं हुए थे।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आधिकारिक घोषणा के बाद नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं: